Helpline +919415567039 || su.up@smarthindustan.news

Updated Sun, 16 May 2021 11:35 PM

चुनावी रंजिश में चली गोली, एक गंभीर, पांच गिरफ्तार

सुलतानपुर : ईद मिलने के बाद घर जा रहे प्रधान प्रतिनिधि के बाइक की तेज आवाज निकालने पर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट व फायरिग हो गई। जिसमें एक प्रौढ़ गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में दोनों पक्ष की तहरीेर पर मुकदमा दर्ज कर कई लोग हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक समेत अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया। क्षेत्र के मीरापुर गांव में शुक्रवार की सुबह चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान कबीर उर्फ मुज्जु पुत्र सगीर व नव निर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि मुखलेशीन पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। जिसमे जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चलने लगे। इसी बीच मुखलेसीन पक्ष से किसी ने गोली चला दी। गोली कबीर पुत्र तकी के सीने में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाए गए। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अरविद पांडेय व बंधुआकला थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने मौके पर स्थिति को संभाला। एसपी डा. विपिन कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी ने घटनास्थल का मुआयना कर आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पूर्व प्रधान के पक्ष से एजाज अहमद ने चुनावी रंजिश का हवाला देते हुए मुखलेसीन सहित सात नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एजाज के मुताबिक घायल कबीर ईद मिलकर वापस आ रहे थे। तभी मुखलेसीन ने अवैध असलहे से फायर झोंक दिया, जिससे कबीर घायल हो गए। उधर मुखलेसीन ने कबीर पुत्र तकी व कबीर उर्फ मुज्जु पुत्र सगीर सहित 15 लोगों को नामजद करते हुए 15- 20 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले सहित मारपीट की तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष अरविद कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के संबंध में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिसमें मुखलेशिन खान, अबूसाद उर्फ अब्दुल रहमान, मो.इस्लाम, संजीदा बानो व सवीना बानो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

मुस्तैद रही पुलिस, लाकडाउन का सख्ती से कराया पालन

सुलतानपुर : जिले में लाकडाउन के दौरान शनिवार को नगर से लेक ग्रामीणांचल तक की सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। हर कोई महामारी को मात देने के लिए अपने घरों में कैद नजर आया। बहुत आवश्यक कार्याें से ही लोग बाहर निकले। पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए खास कारण बताने पर ही उन्हें जाने दिया। चौक, घंटाघर, शाहगंज, जीएन रोड, मुरारीदास की गली, बाटा की गली, मेजरगंज, लखनऊ नाका आदि बाजारों में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। जरूरी वस्तुओं दवा व फल, दूध, सब्जी आदि की दुकानें खुली रहीं। चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वे लोगों से बंदी का पालन करने की अपील करते नजर आए। पुलिसकर्मी लोगों को लाउडस्पीकर पर बिना वजह बाहर नहीं निकलने की अपील किया। वहीं लखनऊ से प्राप्त शुक्रवार व शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 267 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड एल-वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड समेत अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। पूर्व के संक्रमित 538 लोग ठीक होने के बाद इलाज से मुक्त किया गया। सीएमओ डा. डीके त्रिपाठी ने बताया 2167 नमूने लखनऊ भेजे गए थे। 1250 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया था। जिसमें 1027 ग्रामीण व 273 नगरीय लोग शामिल हैं। दो केस अन्य जिले से अंकित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एहतियात बरतने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है।

लाकडाउन की सख्ती पर बेपरवाही भारी

सुलतानपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस-प्रशासन सख्ती के मूड में हैं, लेकिन बेपरवाह लोग इस पर भारी दिखे। सड़क के किनारे ठेले-खोमचों व उस पर जमे खरीदार की भीड़ व गली-चौराहों पर शटर उठाकर बदस्तूर जारी दुकानदारी लोगों पर भारी पड़ सकती है। लोग बिना काम के ही घरों से बाहर निकल रहे हैं और घूमने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। बाजारों में भीड़ देखकर नहीं लगता कि लाकडाउन चल रहा है। लाकडाउन बढ़ने के साथ ही पुलिस-प्रशासन की सख्ती का असर कम ही दिखा। पिछले कई दिनों अधखुली दुकानों को बंद कराने के लिए वर्दीधारियों ने डंडा फटकारा, तीन दर्जनों से अधिक लोगों का चालान हुआ। मुकदमे दर्ज किए गए और जुर्माना काटा गया। बावजूद इसके दिन पूरे दिन शहर की सड़कों पर सामान्य रूप से आवाजाही देखने को मिल रही है। सुबह-शाम ही नहीं दिन में भी चोरी-छिपे दुकानें खोली जा रही हैं और ग्राहक को बुलाकर खरीद-फरोख्त बेरोकटोक जारी है। सुबह के समय बाजार खुलने पर एकदम से अधिक भीड़ उमड़ पड़ती है। मुख्य बाजार सब्जीमंडी, फलमंडी, कुड़वारनाका, जीएन रोड, खैराबाद, नमक मंडी, बाटा गली, मुरारीदास गली, ठठेरी बाजार, पारकींसगंज आदि इलाकों में इतनी भीड़ दिखाई पड़ती है कि लगता ही नहीं कि कोरोना संक्रमण का किसी को खौफ भी है।